Sunday, December 22, 2024
होमअपराधमालकिन को काट कर जान से मारने वाला कुत्ता पकड़ा गया

मालकिन को काट कर जान से मारने वाला कुत्ता पकड़ा गया

लखन ऊ(14 जुलाई) – आखिर कार आलमबाग के बंगाली टोला में मंगलवार को हिंसक रूप धारण कर अपनी ही मालकिन पर वहसियाना ढंग से हमला कर बुरी तरह से काट कर मार डालने वाला पिटबुल प्रजाति के पालतू कुत्ता को आज नगर निगम की टीम ने पकड़ ही लिया और उसे पकड़ कर जरहरा स्थित श्वान केंद्र लाया गया है कल परिवार वालों द्वारा मां की अस्थियां बहाने जाने के कारण शहर से बाहर होने घर बंद था और किराये पर रहने वाली तीन लड़कियां भय और सदमे के कारण अपने -अपने घर चली गई थीं जिसके कारण कल पिटबुल को पकड़ा नहीं जा सका था । इस अभूतपूर्व घटना के बाद पूरे लखन ऊ में इसी की चर्चा है और बंगाली टोला में अभी तक दहशत है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments