Sunday, December 22, 2024
होमअपराधमातनपुर दलित महिला हत्याकांड - अपने ही हत्यारे निकले

मातनपुर दलित महिला हत्याकांड – अपने ही हत्यारे निकले

कंधरापुर(आजमगढ)- 18 अगस्त को आजमगढ जनपद के कंधरापुर थानान्तर्गत मातनपुर गांव मे सुबह-सुबह एक दलित महिला 27 वर्षीय कविता पुत्री अभयराज की लाश गांव के पोखरे पर मिली थी
जिसमे परिवार वालो ने रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी ।लाश मिलने पर आसपास के इलाके मे तनाव हो गया था डीएम, एसपी के अलावा तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने लोगो को समझा बुझा कर शान्त कराया था ।पुलिस ने जब गहन जांच की तो पता चला कि उक्त मृतका कविता कही पढाती थी और उसका प्रेम प्रसंग गांव के ही पद मे भतीजे दीपक से लगभग 10-12 साल से चल रहा था।जिसके कारण उसके पति ने उसे छोड दिया था और वह मायके मे ही रहती थी।प्रेमी दीपक बाहर रह कर कराता हैजिससे वह रोज फोन पर घंटो बात करती थी जिसे लेकर घर मे प्रायः झगड़ा होता था।अन्त मे गांव समाज और लोक लाज के कारण 18 अगस्त की रात पिता-पुत्र और चाचा ने मिलकर उसका गला दबाकर कर मार डाला और लाश को पोखरे पर फेंक दिया था और थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करा दी।लेकिन पुलिस ने मामले की पर्दाफाश मात्र पांच दिन मे करके सभी को अनवर गंज बाज़ार से गिरफ्तार कर लिया।सभी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments