आज महिला विश्व कप के दूसरे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बंगला देश को 18 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20ओवर में 142 रन बनाये भारतीय टीम की नई सनसनी शैफाली वर्मा ने धुआँ धार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 17 गेंद पर 4 छक्के और दो चौके की मदद से 39 रन बनाये। जेमिमा रोड्रिग्ज ने भी तेजी से 34 रन बनाये। बाद में बंगला देश की तरफ से विकेट कीपर बल्लेबाज निगार सुल्ताना ने 35 और मुर्शिदाखातून ने 30 रन बनाये। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बंगला देश की टीम को मात्र 124 बनाने दिया और 18 रन से मैच जीत लिया। पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाली पूनम यादव ने इस मैच में भी 4 ओवर में मात्र 18 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए और शिखा पांडेय ने भी 14 रन देकर 2विकेट हासिल किया। शैफाली वर्मा को “वुमेन आफ द मैच ” चुना गया। विश्व कप में अब भारत का तीसरा मुकाबला 27 फरवरी को न्यूज़ीलैण्ड से होगा। अभी तक भारत ने अपने दोनों मैच जीते हैं।