Sunday, December 22, 2024
होमखेल जगतमहिला टी -20 विश्व कप -भारत ने अपने पहले मैच में पिछले...

महिला टी -20 विश्व कप -भारत ने अपने पहले मैच में पिछले विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया को हराया

आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज विश्व कप के पहले मैच में आस्ट्रेलिया को रोमांचक मैच में आखिरी ओवर में आल आउट कर 17 रनों से हरा दिया। आस्ट्रेलिया पिछले विश्व कप का विजेता था। आस्ट्रेलिया ने टास जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। भारत की तरफ से ओपनर शैफाली वर्मा ने मैगन शूट के एक ओवर में 4 चौके लगाए और एक छक्का सहित 29 रन बना कर आउट हुई। दिप्ति शर्मा ने 49 रन बनाये भारतीय टीम ने 132 रन 20ओवर में चार विकेट के नुकसान पर बनाये। भारत की स्पिनर पूनम यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4ओवर में मात्र 19 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं मीडियम पेसर शिखा पांडेय ने 3 विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी। पूनम यादव को “मैन आफ द मैच ” चुना गया। भारत का अगला मैच बंगला देश से 24 फरवरी को होना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments