देवगांव (आजमगढ) 8 सितम्बर -देवगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शख्स ने एक महिला का नहाते समय वीडियो बना कर वायरल करने की धमकी देकर क ई बार महिला का यौन शोषण किया। महिला ने जब विरोध किया तो युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। पीड़िता ने उक्त युवक रोहन विश्वकर्मा के विरूद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कोतवाल मंजय कुमार सिंह ने बताया कि शीघ्र ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।