आज ही के दिन 4सितम्बर 1972 को अमेरिका के महान तैराक मार्क स्पिटज ने म्यूनिख ओलम्पिक में 7वां स्वर्ण पदक जीतकर तैराकी की दुनियां में और ओलम्पिक प्रतियोगिता में तहलका मचा दिया था। इससे पहले 1920 के ओलम्पिक प्रतियोगिता में अमेरिका के ही विलीज अगस्तस के 5गोल्ड सहित 7 पदक जीतने के वर्ड रिकार्ड को स्पिटज ने तोड़ा था। जिसे अमेरिका के ही स्विमर माईकेल फेलेप्स ने 2008 के ओलम्पिक में 8 स्वर्ण पदक जीतकर मार्क स्पिटज के वर्ल्ड रिकार्ड को तोड़ दिया था। जो आज तक नहीं टूटा है।