Sunday, December 22, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़महराजगंज और कटघर लालगंज टाउन एरिया ने अपनी -अपनी टाउन एरिया के...

महराजगंज और कटघर लालगंज टाउन एरिया ने अपनी -अपनी टाउन एरिया के विस्तार का प्रस्ताव रखा

आजमगढ(3 दिसम्बर) – जनपद आजमगढ की दो टाऊन एरिया महराज गंज और लालगंज ने अपने -अपने टाऊन एरिया के सीमा विस्तार का प्रस्ताव का प्रस्ताव रखा है महराजगंज टाऊन एरिया की तरफ से उसर कुढवाआंशिक,अक्षयबट,आंशिक,प्रताप पुर, आंशिक को और लालगंज टाउन एरिया ने चकिया भगवान पुर, मसीर पुर, रेतवा चंद्र भान पुर और टीकरगाढ ग्रामसभा को नगर पंचायत में समीपवर्ती सीमा से सटा होने के कारण शामिल करने का प्रस्ताव है। इस प्रस्ताव पर अपनी संस्तुति के पश्चात मंजूरी के लिए शासन को भी भेजा जा चुका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments