Sunday, December 22, 2024
होमराजनीतिममता बनर्जी -प्रधानमंत्री पद नही, भाजपा को हराना मेरी प्राथमिकता

ममता बनर्जी -प्रधानमंत्री पद नही, भाजपा को हराना मेरी प्राथमिकता

ममता बनर्जी – आज संसद मे और बाहर ममता बनर्जी की गतिविधिया ही छाई रही ।पहले तो संसद के अन्दर काग्रेस और टीएमसी के सदस्यो ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह को संसद मे बोलने नही दिया ।संसद भवन मे काग्रेस नेताओ गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल,देवगौड़ा जी, सपा के राम गोपाल यादव,एआईयूडीएफ के बदरूददीन अजमल,आदि नेताओ से मुलाकात की ।संसद में जब उन्हे नही बोलने दिया गया तो उन्होंने स्पीकर के उपर गुस्से में कागज फेंक कर बाहर चली गई ।भाजपा ने गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष को न बोलने देने को एक साजिश बताया ।भाजपा ने कहा है कि ममता बनर्जी का मानसिक संतुलन बिगड गया है ।ममता बनर्जी ने बाद मे पत्रकार वार्ता मे कहा कि बीजेपी देश मे गृह युद्ध चाहती है कल के बयान पर बचती रही।शायद उन्हे भी समझ आ गया है कि विपक्षी दलो का गठबंधन बिना काग्रेस को साथ लिए बेमानी है । इसी लिए उन्होंने कहा कि सभी दल मिल कर भाजपा को हराएगे।जो दल जहा मजबूत है वहा चुनाव लडे ।मेरे लिए प्रधानमंत्री पद प्राथमिकता नही है बल्कि भाजपा को हराना पहली प्राथमिकता है ।गरीबो के साथ अन्याय नही होने देगी ।शाम 5 बजे सोनिया गांधी के आवास पर मुलाकात करने पहुंची ।जिस राहुल गांधी से कम्युनिस्ट के साथ गठबंधन कर चुनाव लडने को लेकर नाराजगी थी उनसे भी सोनिया गांधी के साथ मिलकर आधे घण्टे से ज्यादा समय तक 2019 लोकसभा चुनाव मे विपक्ष के मिल कर चुनाव लडने पर चर्चा की ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments