न ई दिल्ली – आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधान मंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें जन्म दिन की बधाई दी और कुर्ता और पश्चिम बंगाल की मिठाई भी दी। मुलाकात के बाद उन्होंने मुलाकात को बहुत अच्छा बताते हुए कहा कि मैने सरकार के मुखिया से मुलाकात की और पश्चिम बंगाल को बांग्ला नामकरण के लिए निवेदन किया और पश्चिम बंगाल के विकास के लिए 13500 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की है।