Monday, December 23, 2024
होमराजनीतिममता बनर्जी ने ओबैसी की पार्टी को कट्टर वादी बताया

ममता बनर्जी ने ओबैसी की पार्टी को कट्टर वादी बताया

कोलकाता (प0बंगाल)19 नवम्बर – आज कूच बिहार में केंद्र पर सिनियर सिटीज़न बिल पर प्रहार किया, समारोह में बोलते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओबैसी की पार्टी को कट्टर वादी पार्टी बताते हुए कहा कि एक हैदराबाद की पार्टी है वह भाजपा से पैसा लेती है और ओबैसी की पार्टी भाजपा की बी टीम है ।उधर पलटवार करते हुए ओबैसी ने कहा कि ममता बनर्जी को अपनी जमीन खिसकती हुई दिखाई दे रही है। उन्होंने पूछा ममता बनर्जी ने मुस्लिम समुदाय के लिए आज तक क्या किया है, बताएं। इस तरह से बीजेपी के खिलाफ लड रही ममता बनर्जी ने पहली बार ओबैसी की पार्टी पर वार किया और कहा कि वह यहां (प0 बंगाल) आयेंगे और आपलोगों को बरगलायेंगे। उन्होंने मुस्लिम समुदाय को उसके झांसे में न आने के लिए कहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments