एजबेस्टन( इंग्लैण्ड) -आज भारतीय टीम ने विश्व कप के अपने 8 वें मैच में बंगला देश को2 रनों से हरा कर अंतिम 4 में पहुंच गया।आज सबसे खास बात यह रही कि इससे पहले इंग्लैण्ड के साथ हुए मैच में भारतीय टीम ने अपनी न ई नारंगी और नीली जर्सी पहन कर खेली थी किंतु आज उसने फिर से पुरानी नीली वाली जर्सी पहन कर मैच खेलने उतरी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनके इस निर्णय को भारत के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा ने शानदार 90 बाल पर इस विश्व कप का अपना 4 था शतक बनाया। रोहित शर्मा 104 रन बना कर आउट हुए।और 5 छक्का लगाया। दूसरे ओपनर के एल राहुल ने भी 77 रन बनाया। पहले विकेट पर 180 रनों की साझेदारी हुई रोहित शर्मा ने एक विश्व कप में 4 शतक लगाकर संगकारा की बराबरी की कप्तान कोहली ने 26, हार्दिक पांड्या 0 और धोनी ने35 रन बनाया। भारत अच्छी शुरुआत का लाभ नही उठा सका। रोहित शर्मा और राहुल के आउट होने के बाद केवल रिषभ पंत 48 रन और धोनी के अलावा सभी ने अपना विकेट फेंका। कोई विकेट पर नहीं टिका। मुस्तफिररहमान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 59 रन देकर 5 विकेट प्राप्त किया। भारत ने नौ विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाये।
जवाब में खेलने उतरी बंगला देश की टीम ने 48 ओवर में 286 रन बनाकर आल आउट हो गई। बंगला देश की तरफ से शादाब ने 66 रन, शैफुद्दीन ने नाबाद 51 रन, शब्बीर 36 रन, सरकार ने 33 रन बनाये। बंगला देश ने एक समय विराट कोहली और टीम के माथे पर पसीना ला दिया था लेकिन शाकिब के आउट होते ही भारतीयों के चेहरे पर खुशी छा गई। 48 वें ओवर की लगातार 5वीं और छठी लगातार दो यार्कर पर बुमराह ने 2 विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी।बुमराह ने 4 विकेट और हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट प्राप्त किए। भारत आस्ट्रेलिया के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। रोहित शर्मा को “मैन आफ द मैच ” चुना गया।