इंग्लैंड – आज भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप में अपना आखिरी लीग मैंच खेलते हुए श्री लंका की टीम को 7 विकेट से हराया। यह भारत विश्व कप की 7वीं जीत है भारत पहले ही सेमी फाइनल में पहुँच चुका है। आज मोहम्मद शमी के स्थान पर रवीन्द्र जडेजा को खिलाया गया। श्री लंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एंजुला मैथ्यूज के शानदार शतक (113 रन, 128 बाल) की बदौलत 50 ओवर में 264 रन बनाये। भारत की तरफ से बुमंराह ने एक बार फिर अच्छी बालिंग करते हुए 37 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया।
265 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के इस विश्व कप में अपने पांचवें ऐतिहासिक शतक (103 रन, 94 बाल) और के एल राहुल केविश्व कप के पहले शतक (113 रन, 128 बाल), विराट कोहली के 34नाबाद रन की बदौलत 7 विकेट से बेहद आसान जीत दर्ज की। रोहित शर्मा ऐतिहासिक 5वां शतक एक विश्व कप में लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने और “मैन आफ द मैच ” भी बने। रोहित शर्मा इस विश्व कप में अब तक 647 रन बना चुके हैं। 600 से ज्यादा रन विश्व कप में बनाने वाले भी वह पहले खिलाड़ी बने।