भारत ने हार के मुंह से निकलते हुए पहला टेस्ट मैच मैच के चौथे और आखिरी दिन दूसरी पाली में 8 विकेट के नुकसान पर 344 रन बना कर मैच को ड्रा करा लिया। भारत ने इंग्लैंड के पहली पारी के 9 विकेट पर 396 रन के जबाब में 231 रन बनाये थे और फालोआन के बाद दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 344 रन खेल की समाप्ति तक बनाकर मैच ड्रा कराया। 17 वर्षीय भारतीय शैफाली वर्मा ने पहली पारी में 96 और दूसरी पारी में 63 रन बनाये थे। डी शर्मा नेदूसरी पारी में 54 रन बनाये ।एस राना 80 नाबाद और टी भाटिया ने 44नाबाद रन बना कर मैच बचा लिया।