Sunday, December 22, 2024
होमखेल जगतभारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच मे हराया

भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच मे हराया

नाटिंघम(इंग्लैंड)-पहली बार इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम के बल्लेबाजो ने कप्तान कोहली और गेंदबाजो के साथ कदम से कदम मिलाया नतीजा भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच मे धूल चटा दी।दिनेश कार्तिक को हटाकर ऋषभ पन्त को खिलाना टीम को फला।पन्त ने रन तो ज्यादा नही बनाये लेकिन कीपिंग अच्छी की हार्दिक पटेल दिनोंदिन निखर रहे है ।कप्तान कोहली के बारे मे कहना कम होगा अजहरुद्दीन के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने एक सिरीज मे चार सौ से अधिक रन बनाए है अभी तो दो टेस्ट मैच खेलने है।कोहली ने दौरे का दूसरा शतक जमाया है ।हार्दिक पटेल ने पहली बार टेस्ट मैच मे पाच विकेट लिए है बुमराह ने भी शानदार गेंदबाजी की ।दूसरी पाली मे पाच विकेट लिए ।ईशांत शर्मा को विकेट तो उनकी अच्छी बालिग के हिसाब से नही मिला लेकिन वह लय मे है।अब पाच मैचो की टेस्ट श्रृंखला मे तीन तीन मैच समाप्त हो चुके है । इंग्लैंड श्रंखला मे 2-1 से आगे जरूर है लेकिन भारत की बल्लेबाजी फार्म मे लौट रही है इंग्लैंड के लिए खतरे की घंटी है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments