कोलकाता (30 अप्रैल) -टाटा फुटबाल अकादमी के 1986 में पहले निदेशक रहने वाले चुन्नी गोस्वामी भारतीय फुटबॉल जगत के पहले पोस्टर ब्वाय बने थे छह फुट लम्बे चुन्नी गोस्वामी 1962 में उस भारतीय टीम के खिलाड़ी थे जिसने ऐशियाई फुटबॉल का स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रौशन किया। वह उस भारतीय टीम के कप्तान थे 82 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया। उन्होंने बंगाल की क्रिकेट टीम की तरफ से प्रथम श्रेणी का मैच भी खेला था। उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री और अर्जुन एवार्ड से भी नवाजा थाउनका निधन शाम 5 बजे एक अस्पताल में हुआ ।