Sunday, December 22, 2024
होमराज्यउत्तर प्रदेशभाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ,एक विवादास्पद व्यक्तित्व

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ,एक विवादास्पद व्यक्तित्व

बृजभूषण शरण सिंह गोंडा जनपद के बिशनोहर गांव के रहने वाले हैं कैसरगंज लोकसभा सीट से 1991 में पहलीबार चुनाव लड़कर जीते थे।बचपन और जवानी में ये स्वंयम भी कुश्ती के बहुत शौकीन थे और कुश्ती लडा़ करते थे । 1980 मेंछात्र जीवन में ही राजनीति में आगये थे ।1988 में वे भाजपा में शामिल हो गये थे। कट्टर हिंदुत्ववादी छवि वाले बृजभूषण शरण सिंह कानाम राममंदिर आंदोलन के समय ही चर्चा में आ गया था1991 के लोकसभाचुनाव में भाजपा केटिकट पर पहली बार जीतकर लोकसभा पहुंचे और बेलौस बोलने वाले दबंग कहे जाने वालेबृजभूषण शरण सिंह कभी-कभी भाजपा को भी असहज कर जाते हैं राजठाकरे को राममंदिर मामले में पार्टी लाईन के खिलाफ बोला था।इसी प्रकार एक पहलवान कोएक सम्मेलन में झापड़ भी मारकर विवादित हो चुके हैं बताया जाता है किइनकी पकड़ छह लोकसभा और 18 विधान सभा के मतदाताओं पर बहुत जबरदस्त है।उनके विरूद्ध देश के लगभग 30 नामीगिरामी पहलवानों द्वारा शोषण का आरोप लगाया गया है।जिनमें साक्षी मलिक,विनेश फोगट,बजरंग पुनियां जैसी 30 महत्वपूर्ण हस्तियां दिल्ली केजंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रही थीं। बृजभूषणशरण सिंह के हलफनामें के अनुसार वर्तमान समय में उनपर तीन मुकदमा प्रयागराज और एक लखन ऊ में लम्बित है।उन्हे सरकार द्वारा वीआईपी सुरक्षा भी प्राप्त है।वहीं लगभग 30 से ज्यादा मुकदमों में उन्हे बरी किया जा चुका है ।उन्होने वर्तमान में महिला पहलवानों को उकसाने का आरोप कांग्रेस हरियाणा के कद्दावर नेता दीपेंद्र हुड्डा पर लगाया है।फिलहाल देखिये कमेटी जांच केबाद क्या सही और क्या गलत आरोप पाती है। सम्पादकीय- News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments