कोलकाता (प. बंगाल) 23 म ई – कल एक नाटकीय घटना क्रम में विधान सभा चुनाव से पहलेचार बार की विधायक सातगछी की तृणमूल कांग्रेस की पूर्व विधायक सोनाली गुहा ने पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी लेकिन भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। अब उन्होंने पत्र लिखकर ममता बनर्जी से माफी मांगते हुए उनसे फिर से पार्टी में वापसी की मांग की है और कहा है कि मैं भावना में बह कर भाजपा में शामिल हुई थी मैं आपके साथ ही रहना चाहती हूं मैं आप के बिना नहीं रह सकती हूं ।इसके पूर्व बशीर हाट दक्षिण के तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक और पूर्व फुटबालर दीपेंदु विश्वास भी (जो चुनाव से पहले भाजपा में चले गए थे) तृणमूल कांग्रेस में वापस आ गए हैं। इस पर भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि सोनाली गुहा का मकसद पूरा नहीं हुआ इसलिए भाजपा छोड़ना चाह रही हैं उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता।