न ई दिल्ली – भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की हालत लोकसभा चुनाव के बाद से काफी खस्ताहाल है और ऐसे समय में वर्तमान महासचिव एस सुधाकर रेड्डी द्वारा अपने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने के कारण कुछ समय से नये महासचिव की तलाश चल रही थी ।इस लोकसभा चुनाव में भाकपा का सबसे खराब प्रदर्शन रहा था।
सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को शुरु हुई पार्टी की राष्ट्रीय परिषद् की बैठक में डी. राजा को नया महासचिव बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। 70 वर्षीय डी. राजा तमिलनाडु से राज्य सभा सांसद हैं। एस सुधाकर रेड्डी ने 2012 में महासचिव का कार्य भार ग्रहण किया था तिसरे कार्य काल में 2वर्ष शेष था किंतु बीमारी के चलते 2वर्ष पूर्व ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।