1-एशियन गेम्स मे 10 मीटर एयर राइफल मे भारत के दीपक कुमार ने सिल्वर मेडल जीता ।
2-बैको के एटीएम के लिए ऐडवाइरी जारी की।रात नौ बजे के बाद एटीएम मशीन मे पैसे नही डाले जाएगे ।
3- प्रियंका चोपड़ा ने अपने से कम उम्र के ब्वाय फ्रैंड निक जोनर के साथ कल रात सगाई रचाई ।
4- पाकिस्तान के खिलाड़ी से नेता बने नये प्रधानमंत्री ने अपने पहले सम्बोधन मे कहा कि पाकिस्तान अपने सभी पडोसी देशो के साथ अच्छे सम्बन्ध बनायेगा क्योंकि देश के विकास के लिए शान्ति बनाये रखने से ही होगी।आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी
5- कयी वर्ष पूर्व गोरखपुर मे भड़काऊ भाषण के मामले मे सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य मन्त्री योगी को नोटिस जारी कर चार सप्ताह मे जबाब मांगा है ।
6- इलाहाबाद मे करेला के सुब्बन घाट के मन्दिर का शव पेड से लटका मिला ।परिवार वालो ने हत्या का शक जताया 7- गत शुक्रवार को रिलीज अक्षय कुमार की “गोल्ड “तथा जान अब्राहम की “सत्य मेव जयते “फिल्मे रिलीज हुई थी ।दोनो फिल्म जनता को पसंद आ रही है ।उम्मीद है इस वीक एंड तक दोनो फिल्मे मुनाफे मे आ जाएगी ।
8- एशियाड मे बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल क्वार्टर फाइनल मे हारकर बाहर हो गई ।
9- लखनऊ मे गोमतीनगर मे 2016 बैच के पास आउट तीन हजार लैब टेक्नीशियनो ने नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया ।
10- संभल के थाना धनारी के भकरोली गांव मे आठ नकाबपोश बदमाशो ने पूरे परिवार के पुरूष महिला सदस्यो को मारपीट कर कमरे मे बन्द कर बीस लाख रुपये लूट लिए ।