Saturday, December 21, 2024

——-ब्रीफिंग -10——

1- काग्रेस ने आज महगाई, भ्रष्टाचार, किसानो, छात्रो और महिलाओ की सुरक्षा आदि मामले को लेकर भारत बन्द का एलान किया था छिटपुट घटनाओ को छोड़कर धरना प्रदर्शन शान्तिपूर्ण रहा ।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह गांधी जी की समाधि स्थल पर जाकर फूल माला चलायी और कैलाश मान सरोवर से लाये पानी को उनकी समाधिपर चढाया फिर वहा से पैदल ही चलकर रामलीला मैदान पर पहुंचे और कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, किसानो की समस्याओ, नौजवानो की बेरोजगारी, गरीब मजदूरो की समस्याओ को लेकर यह बन्द है।रूपया पहले इतना कमजोर नही था जितना अब है मोदी की बाते सुन सुन कर जनता उब चुकी है ।
2-

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments