Saturday, December 21, 2024
होमआर्थिक-----------------ब्रीफिंग -10------------------

—————–ब्रीफिंग -10——————

1- आज प्रधान मन्त्री नरेंद्र मोदी ने नमो एप के माध्यम से वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैने प्रधानमन्त्री पदभार ग्रहण नही किया है बल्कि कार्यभार लिया है उन्होने कार्यकर्ताओ से पद के लिए नही बल्कि पार्टी के लिए कार्य करना है पार्टी के कार्यकर्ता सुसंस्कृत एवम संस्कारी है उन्हे कुछ कहने की आवश्यकता नही है उन्हे अपने कर्तव्य का भान है।उन्होने2019 के चुनाव के लिए आह्वान किया ।
2- भीमा कोरेगाव मामले मे हुई पांच आरोपियो सुधा भारद्वाज, आनन्द, गौतम नवालखा , वरवरा राव , अरुण फरेरा की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है और कहा है कि लोकतंत्र मे विरोध की आवाज शेफटी वाल्व है उसे रोका गया तो विस्फोट हो जाएगा ।सुप्रीम कोर्ट ने उन पांचो को जेल न भेज घर पर ही नजर बन्द रखने का निर्देश दिया है तथा किसी भी आरोपी को रिमांड पर भी नही लिया जाएगा ।इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को नोटिस भेजकर जबाब मांगा है ।तथा अगली सुनवाई छह सितंबर तय की है ।इधर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी महाराष्ट्र सरकार को नोटिस भेजा है ।
3- केंद्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारीयो का महगाई भत्ता 2%बढा दिया है ।केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक मे यह फैसला लिया गया जो पिछली जुलाई से लागू होगा ।इस प्रकार महगाई अब 9% हो गया है।
4- चाचा शिवपाल यादव दवारा समाज वादी सेक्यूलर मोर्चा बनाने के एलान और सपा से नाराजगी की बात पर अखिलेश यादव ने कहा कि मै भी नाराज हू वो भाजपा के इशारे पर पार्टी का नुकसान करना चाहते है यहा यह बताना आवश्यक है कि कुछ दिन पूर्व ही शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी जी से मुलाकात की थी ।
5- मथुरा के बरसाना थाना क्षेत्र के जरैला चौराहे पर पुलिस की बदमाशो से हुई मुठभेड के बाद तीन बदमाश टटुला गिरोह के गिरफ्तार कर लिए गए ।तीनो अपराधीयो पर 30 ज्यादा मुकदमे दर्ज है।
6- जम्मू-कश्मीर के अनन्त नाग मे सेना ने सर्च आपरेशन मे दो हिज्बुल के आतंकीयो को मार गिराया ।उधर शोपिया मे आतंकवादीयो ने घात लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया जिससे चार जवान शहीद हो गए ।
7- आज एशियाई खेलो मे भारत के अरपिनदर सिंह ने ट्रिपल चेज प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक जीता ।
8- आज एशियाई खेलो मे भारत के दुती चन्द ने 200 मीटर रेस मे 23;20 सेकंड मे पूरी कर सिल्वर मेडल हासिल किया।
9- आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट पेश कर कहा है कि नोटबंदी मे 99’3फीसदी पुराने नोट आए।
10- डॉलर के मुकाबले रूपया अब तक के सबसे निचले स्तर 70’57 रूपया प्रति डॉलर पर पहुंच गया है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments