लखन ऊ(3 जून) – आज मायावती ने पंचायत चुनावों के दरम्यान पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाये जाने के आरोप के बाद पार्टी के दिग्गज नेता राम अचल राजभर( पूर्व प्रदेश अध्यक्ष) और लाल जी वर्मा (नेता विधान मंडल दल) को पद से हटाए जाने के बाद पार्टी से भी बर्खास्त कर दिया। मुबारक पुर के विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को विधान मंडल दल का नया नेता बनाया है। बसपा ने प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी।