वाराणसी – बीती रात बीएचयू कैम्पस मे छात्रो के दो गुटो के बीच जमकर मारपीट हुई ।पुलिस के पहुंचने के बाद छात्रो ने पुलिस की पिकेट,जिप्सी और मोटर साइकिल मे आग लगा दी ।पुलिस ने भी जमकर लाठीचार्ज किया ।
बताया जाता है कि एक बीमार महिला को लेकर उसके परिजन ईलाज के लिए आये थे जिसमे किसी बात को लेकर डाक्टरो और परिजनो के बीच हुए विवाद के बाद डाक्टरो ने परिजनो की पिटाई कर दी डाक्टरो के साथ कुछ छात्रो ने भी परिजनो को पीटा जिसकी जानकारी होने पर रूइया और धनवनतरि तथा बिड़ला के छात्रो मे आपस मे ही मारपीट होने लगी ।सूचना पर पुलिस बल भारी संख्या मे कैम्पस मे पहुंच कर छात्रो के झगड़े को शान्त करना चाहा लेकिन छात्रो ने पुलिस पर पथराव कर दिया और पुलिस की पिकेट, जिप्सी और मोटर साइकिल मे आग लगा दी ।उसके बाद पुलिस ने भी जमकर लाठीचार्ज किया । आज सुबह जिलाधिकारी और एस एसपी ने कैम्पस और आसपास पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया ।इस समय कैम्पस मे माहौल तनाव पूरण किन्तु शान्तिपूर्ण है ।