बागपत -पुलिस प्रशासन ने सुनील राठी को अन्यत्र जेल शिफ्ट किए जाने के लिए शासन से सिफारिश की थी ।जिसमे पाच जिले की सिफारिश की थी बताया जाता है कि शासन ने लखनऊ जिला जेल मे शिफ्ट करने की इजाजत दे दी है ।सम्भवतः कल उसे लखनऊ जेल भेज दिया जाएगा ।उधर मुन्ना बजरंगी की हत्या से सहमा मुख्तार अंसारी दो दिन से अपने बैरेक से बाहर नही निकल रहा है नही किसी से मिल रहा है ।