Tuesday, September 17, 2024
होमखेल जगतबर्मिंघम टेस्ट -भारत इंग्लैंड से पहले टेस्ट मे 31 रन से हारा

बर्मिंघम टेस्ट -भारत इंग्लैंड से पहले टेस्ट मे 31 रन से हारा

बर्मिंघम टेस्ट -भारत इंग्लैंड की पाच मैचो की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच भारत 31 रनो से हार कर टेस्ट सीरीज मे 1-0 से पीछे हो गया है ।सच बात तो यह है कि विराट कोहली को छोड़कर किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने विकेट पर टिकने का प्रयास नही किया।सभी भारतीय बल्लेबाज लगता है जैसे टी – 20 या वन डे खेल रहे थे।भारतीय गेंदबाजो ने शानदार प्रदर्शन किया है ।अश्विन,ईशांत शर्मा और उमेश यादव, मु0शमी नेबहुत ही अच्छी गेंदबाजी कर भारत के पाले मे ला दिया था।लेकिन भारतीय बल्लेबाज रन न बनाने की कोशिश ही नही की।सिर्फ विराट कोहली को छोड़कर ।विराट के लिए यह टेस्ट उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिहाज से यादगार रहेगा।पिछली बार इंग्लैंड मे फ्लाप रहे विराट ने इस बार लगता है अच्छी तैयारी की है।पहले ही टेस्ट मे 200 रन बनाए ।लेकिन अकेले पड गए ।मैने पिछले लेख में बताया था कि भारत की सबसे बड़ी समस्या एकादश के चुनने की थी ।हार्दिक पटेल का चयन क्यो हुआ ।गेंदबाजी उनसे नाममात्र की कराई गयी।बल्लेबाजी टेस्ट मैच नही टी-20 के लिए है।इंग्लैंड में टेस्ट क्यो खिलाया गया।उनसे अच्छे टेस्ट के लिए चेतेश्वर पुजारा को क्यो नही खिलाया गया।कुलदीप यादव को न खिलाना शायद सबसे बड़ी भूल थी।इससे अच्छी पिच और कंडीशन अब इंग्लैंड में शायद ही मिले।दूसरा टेस्ट मैच 9 अगस्त से शुरू होगा।भारत जीतते जीतते रह गया ।अभी लंबी सिरीज है बालिग भी भारत की शानदार है ।सिर्फ बल्लेबाजी मे बल्लेबाजो को पिच पर टिकने की जरूरत है ।
रवि प्रताप सिंह,न्यूज एडिटर, news51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments