Monday, December 23, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़फैजाबाद -अपराधी शिवेन्द्र सिंह ने जेल मे जन्मदिन मनाया

फैजाबाद -अपराधी शिवेन्द्र सिंह ने जेल मे जन्मदिन मनाया

फैजाबाद -उत्तर प्रदेश की जेलो मे पैसा सर चढ कर बोलता है ।कहा जाता है कि जितना बड़ा अपराधी उतनी ही जेल मे उसकी इज्जत, ठाठ-बाट रसूख और उतना ही ज्यादा उसका खौफ जेल मे होता है अभी हाल ही मे चाहे सुनील राठी, मुन्ना बजरंगी, मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह, ध्रुव सिंह उर्फ कुणटू सिंह जैसे बड़े अपराधी हो या उन जैसे अन्य बड़े अपराधी ।सभी अपने खौफ और पैसे के बल पर जेलो में राज् करते है या करते थे । ताजा प्रकरण फैजाबाद जेल का है वहा जेल में बंद कुख्यात अपराधी शिवेन्द्र कुमार सिंह ने जेल के अंदर ही अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया।वीडियो वायरल होने पर शिवेन्द्र सिंह ने बताया कि उसने अपना जन्मदिन मनाने के लिए जेलर साहब को एक लाख रुपए दिए है।उसके इस आरोप पर जेल प्रशासन ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments