Sunday, December 22, 2024
होमअपराधफूल पुर थाने में तैनात महिला आरक्षी की आत्महत्या की गुत्थी सुलझी,...

फूल पुर थाने में तैनात महिला आरक्षी की आत्महत्या की गुत्थी सुलझी, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

फूल पुर (आजमगढ) -25 फरवरी – आजमगढ जनपद के फूल पुर थाने में कार्यरत महिला आरक्षी द्वारा कुछ दिनों पूर्व की गई आत्महत्या की गुत्थी आजमगढ पुलिस ने सुलझा ली है और उसके प्रेमी अविनाश पुत्र लल्लन राम निवासी लंका( वाराणसी) को गिरफ्तार कर लिया है अविनाश जौनपुर जनपद के कैराकत थाना क्षेत्र के अकबर पुर गाँव का मूल निवासी है। अविनाश बैंक के अधिकारी का निजी वाहन चालक है। और माात्र 10वीं पास है। चंदौली में ही उसकी मुुलाकात महिििला आरक्षी से हुई थी। उसने उसे अपने को बैंंकमैनेजर बताया था। और उसेे शादी कााझांसा देकर शारीरिक संबंध भी बना लिया और उससे 5 लाख और कार भी ऐंंठ लिया था फूूलपुर किरायेेके मकाान पर भी वह उससे मिलने आता रहा। पेट में गर्भ ठहरने की जानकारी होते ही वह उससे दूरी बनाने लगा। प्यार में धोखा खाई आरक्षी ने आत्म हत्या कर ली। एस पी ग्रामीण एन. पी .सिह ने उसकी गिरफ्तारी के बाद यह जानकारी दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments