फूलपुर (आजमगढ)-सिने अभिनेत्री और पद्मश्री शबाना आजमी ने पैतृक गांव मेजवा मे प्रवास के दौरान शनिवार को कैफी आजमी गर्ल्स इन्टर कालेज की बालिकाओ की प्रतियोगिता मे जिलाधिकारी के साथ शिरकत की ।जिलाधिकारी शिवा कान्त द्विवेदी ने वहा की कलाकृतियो को सराहा ।
मुख्य अतिथि शबाना आजमी ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि लड़का और लड़की मे कोई भेद नही होता।”लड़का लड़की एक समान” विषयक कार्यक्रम मे सिने अभिनेत्री शबाना आजमी, समाज सेवी हिना देसाई, सहयोगी नम्रता गोयल ने संयुक्त रूप से मेडल देकर सम्मानित किया ।प्रतियोगिता मे चार हाउस क्रमशः असरारूल हक मेजाज,हरिवंश राय बच्चन, फिराक गोरखपुर पुरी, महादेवी वर्मा बनाया गया था ।हिना ने कहा कि शबाना आजमी मेजवा ही नही वरन् पूरे देश मे निस्वार्थ भाव से विकास के लिए काम करती है ।कार्यक्रम के दौरान ओपेन बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता के फाइनल मे कैफी आजमी गर्ल्स इन्टर कालेज की छात्रा निशा,सरोज, सत्यभामा और रीना को पुरस्कृत किया संचालन प्रधानाचार्या शेख समीना आजमी ने किया ।मौके पर बाबा आजमी, नम्रता गोयल और अन्य उपस्थित रहे ।जिलाधिकारी शिवा कान्त द्विवेदी देर शाम मेजवा स्थिति शबाना आजमी के आवास फतेह मंजिल पहुंचे जहा शबाना आजमी ने अपने स्वर्गीय पिता द्वारा गाव में किएगये कार्यो और उपलब्धियो को बताया ।फिर शबाना आजमी उन्हे लेकर चिकनकारी सेन्टर गयी जह सेन्टर की महिलाओ द्वारा बनाई गई चिकनकारी को देखकर उसकी प्रशंसा की ।
—श्रवण कुमार, संवाददाता, news51.in