Sunday, December 22, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़फीफा विश्व कप -रूस ने पेनाल्टी शूट आउट मे स्पेन कोर4-3 से...

फीफा विश्व कप -रूस ने पेनाल्टी शूट आउट मे स्पेन कोर4-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल मे प्रवेश किया

आज के पहला मुकाबला स्पेन और रूस के बीच खेला गया ।जिसमे शुरू के पन्द्रह मिनट तक दोनो टीमे एक दूसरे पर हमले करती रही ।लेकिन उसके बाद स्पेन पूरी तरह से रसिया टीम पर हावी हो गयी । किन्तु रूस की रक्षा पंक्ति पूरी तरह से मुस्तैद रही उसके गोलकीपर ने कयी गोल बचाया ।हालांकि पहला गोल स्पेन ने किया ।किन्तु शीघ्र ही पेनाल्टी किक पर रूस ने गोल कर 1-1 से बराबरी कर ली।उसके बाद स्पेन की टीम ने लगातार अन्त तक गोल करने का प्रयास किया किन्तु असफल रहा ।फिर पेनाल्टी शूट आउट मे रूस के गोलकीपर ने शानदार प्रदर्शन कर दो गोल बचाये ।किन्तु स्पेन का गोलकीपर एक भी गोल नही बचा सका।इस प्रकार रूस ने पेनाल्टी शूट आउट मे स्पेन को 4-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल मे प्रवेश कर लिया और स्पेन की फीफा विश्व कप से विदाई हो गई ।और पूरे रूस मे जश्न मनाया जाने लगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments