जर्मनी आज फीफा विश्व कप के एक करो या मरो जैसे महत्वपूर्ण मैच मे दक्षिण कोरिया से 2-0 से हार कर फीफा विश्व कप के पहले ही दौर मे हार कर बाहर हो गई ।जर्मनी की टीम की हार से निराश जर्मनी टीम के कयी खिलाडीयो के आखो मे मैदान मे ही आसू बहने लगे ।जर्मनी टीम के कयी समर्थक फूट फूट कर रोते हुए देखे गए ।जर्मनी की फुटबाल टीम विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार थी।