आज के दूसरे मैच मे उरुग्वे ने पुर्तगाल कोक2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल मे प्रवेश किया।बहुत ही रोचक और जबरदस्त मुकाबले मे कवानी के दो गोल की बदौलत उरुग्वे ने पुर्तगाल को दो गोल से हरा दिया ।उरुग्वे के सुपर स्टार खिलाड़ी कवानी के आगे पुर्तगाल के रोनाल्डो की एक न चली । 75 वे मिनट मे कवानी के घायल होने के बाद पुर्तगाल ने कयी हमले किए लेकिन उरुग्वे के डिफेनडरो के आगे उनकी एक नचली।वर्तमान फीफा विश्व कप मे अब तक के बेहद रोमांचक मुकाबले मे एक था।