रूस मे चल रहे फीफा विश्व कप के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले आज से शुरू हो रहे है और तीन जुलाई तक चलेंगे ।आज पहला मुकाबला रात आठ बजे से भारत मे सबसे अधिक लोकप्रिय टीम अर्जेन्टीना और फ्रांस के बीच खेला जाएगा।अर्जेंटीना के कप्तान और विश्व के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी लियोन मैसी से अर्जेंटीना को बहुत उम्मीद है ।दूसरा मैच रात 11’30 बजे पुर्तगाल और उरुग्वे के बीच खेला जाएगा ।विश्व के सबसे तेज तर्रार खिलाडियो मे एक रोनाल्डो से पुर्तगाल को बहुत उम्मीद है।जिन्होने इस विश्व कप मे अब तक पांच गोल किए है।