फरूखाबाद मे सिंचाई विभाग के सिंचाई खण्ड बेवररोड के एक लिपिक द्वारा सरकारी ट्रेजरी से धनराशि निकाल कर निजी खाते मे डालने का प्रकरण प्रकाश मे आया है । उक्त लिपिक नेन2011-2018 तक कुल 39 लाख रूपए सरकारी ट्रेजरी से निकाल कर अपने तीन निजी खातो मे डाला है ।प्रकरण सामने आने पर उक्त लिपिक को निलंबित कर दिया गया है।मामला दर्ज कर लिया गया है।