Sunday, September 8, 2024
होमराजनीतिप्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार

1- पिछले सितम्बर माह के मुकाबले मारूति कार की बिक्री में इस साल सितम्बर माह में 24.8प्रतिशत बिक्री कम हुई। इस साल मात्र1,15465 गाडियों की बिक्री हुई। मजबूरन मारूति को अपनी कारों की कीमत कम करनी पड़ी। 2- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 125 और शिवसेना ने 124 नामों का एलान किया। बीजेपी ने 52 वर्तमान विधायकों को दुबारा टिकट दिया है। शिवसेना 124 सीट पर ही महाराष्ट्र में चुनाव लड़ रही है । 3- आज राहुल गांधी ने वायनाड में बाढ़ से लोगों की सुरक्षा और राहत को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन से मुलाकात कर सहायता के लिए बात की। 4- अमेरिकी दौरे के समय भारतीय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा “अबकी बार ट्रम्प सरकार ” कहे जाने पर सफाई देते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि यह पुराना नारा है इस पर राहुल गांधी ने ट्विट कर कहा है कि वाक ई विदेश मंत्री बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने प्रधानमंत्री की बातों का बचाव किया। उन्होंने कहा कि मोदी के बयान से भारत और डेमोक्रेटस के सम्बध खराब होंगे। विदेश मंत्री को प्रधानमंत्री को विदेश नीति सिखाने की जरूरत है। 5- आज कोलकाता में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि एन आर सी लागू कर के रहेंगे। एक भी घुसपैठिया नहीं रहने पायेगा। घुसपैठिये ममता दीदी के वोटर हैं इसी लिए वह एन आर सी का विरोध कर रही हैं एक भी हिंदू शरणार्थी भारत के बाहर नहीं जाएंगे। एन आर सी से पहले नागरिकता संशोधन बिल लायेंगें। सभी हिंदू, सिक्ख, इसाई जैन शरणार्थीयों को बाहर नहीं जाना होगा सभी भारतीय नागरिक होंगे। 6- अगस्ता वेस्ट लैंड हेलिकप्टर घोटाला में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रितुल पुरी की न्यायिक हिरासत 14 अक्टूबर तक बढ़ी। 7- मनीलांड्रिंग केस कर्नाटक के कांग्रेस के खेवनहार और धाकड नेता डी शिवकुमार की न्यायिक हिरासत 15 अक्टूबर तक बढ़ी। प्रवर्तन निदेशालय 4और 5अक्टूबर को तिहाड जेल में उनसे पूछताछ करेगी। 8- आज सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस पर चुनावी हलफनामा में अपने दो आपराधिक मामले की जानकारी न देने पर हाईकोर्ट के आदेश को पलटते हुऐ सख्ती दिखाते हुए आपराधिक मुकदमा चलाने का आदेश दिया है। 9- आज सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार की एस सी / एस टी अधिनियम में आंशिक संशोधन सम्बन्धी याचिका कर लिया है जिसमें अब इस ऐक्ट में संशोधन के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए ( चाहे वह सरकारी अधिकारी /कर्मचारी हो या जन सामान्य) अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी। आज भी देश के विभिन्न भागों में सामाजिक असमानता है। 10-शारदा घोटाले में आज पूर्व पुलिस कमिश्नर को 50 हजार के मुचलके पर कोलकाता हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments