Sunday, December 22, 2024
होमऐतिहासिकप्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार

1- बिहार के उपमुख्य मंत्री पटना स्थित अपने पैतृक आवास राजेन्द्र नगर में 3 दिनों से बाढ के कारण नहीं निकल पा रहे हैं। सुशील मोदी सरकारी आवास में न रह कर अपने पैतृक आवास में ही रहते हैं पूरा राजेन्द्र नगर मोहल्ला बाढ के कारण पानी से भरा है। आज नाव के सहारे उनको और उनके परिवार को वहाँ से निकाला गया। 2- पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे की फांसी की सजा आजीवन कारावास में बदली। 3- बिहार में होने वाले उपचुनाव में लालू प्रसाद यादव के इस निवेदन को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मान लिया है कि राजद और कांग्रेस 7सीटों पर मिल कर लडें। 4- स्वामी चिन्मयानन्द के खिलाफ यौन शोषण के मामले में कांग्रेस की शाहजहाँ पुर से निकलने वाली न्याय यात्रा को प्रशासन ने रोक लगा दी और कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद को हिरासत में ले लिया। 5- राकेश कुमार सिंह वायुसेना के नये वायुसेनाध्यक्ष बने ।कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि हम पहले भी बालाकोट जैसी कार्यवाही करने को तैयार थे और आगे भी रहेंगे। वे धनोवा के रिटायर होने के बाद वायुसेनाध्यक्ष बने हैं। 6- शोले फिल्म में कालिया का रोल निभाने वाले ऐक्टर विजू खोटे का 78 वर्ष की आयु में बीमारी के कारण निधन हो गया। वे पुराने जमाने की हास्य अभिनेत्री शोभा खोटे के छोटे भाई थे। 7- गुजरात दंगे की पीडिता बिलकिस बानों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी मकान व 50 लाख का मुवावजा न मिलने पर सुप्रीम कोर्ट का पुनः दरवाजा बिलकिस बानों ने खटखटाया था जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दो हफ्ते में बिलकिस बानों को मकान और 50 लाख रुपये का हर्जाना देने का निर्देश दिया। 8- आज बीजेपी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 78 प्रत्याशीयों की सूची जारी कर दी महिला पहलवान बबीता फोगट दादरी से, अनिल विज को अम्बाला कैंट से, मनोहर लाल खट्टर करनाल से, पेहोवा से हाकी खिलाड़ी संदीप सिह को, पहलवान योगेश्वर दत्त को सोनीपत के बरौदा से टिकट दिया गया है। 7 पूर्व विधायकों के टिकट काटे गए हैं। 9- आज दिल्ली हाई कोर्ट ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंम्बरम की जमानत याचिका खारिज कर दी अब 5 अक्टूबर तक उन्हें जेल में रहना होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments