Monday, December 23, 2024
होमऐतिहासिकप्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार

1-आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मण्डल राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें एक झापन दिया जिसमें 3 दिनों से दिल्ली हिंसा न रोक पाने के कारण गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है उनके साथ पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह और प्रियंका गांधी भी मौजूद थी। बाद में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सोनियां गांधी ने कहा कि उन्हें आशा है राष्ट्रपति महोदय मामले में सकारात्मक कदम अवश्य उठाऐंगे। कांग्रेस ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों पर हमला बोला और कहा कि तीन दिनों तक जारी हिंसा पर रोक लगाने का कोई प्रयास इन दिनों सरकारों ने नहीं किया। 2- आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के उपर दंगो में शामिल होने और दंगाइयो को भडकाने का आरोप लगा है। उनके मकान की छत पर भारी मात्रा में पत्थर, गुलेल और पेट्रोल बम बरामद हुआ और यह भी आरोप है कि आई. बी. कर्मी अंकित शर्मा की हत्या में भी उसका हाथ है जबकि पार्षद ने अपने उपर लगाए गए आरोपों से इनकार किया है पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 3- उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में अब तक 4 लाख 32 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया है। झातव्य है कि राज्य सरकार ने नकल रोकने के लिए क ई कडे कदम उठाये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं उनमें एक सभी परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाना प्रमुख है। 4- बिहार विधान सभा में जाति के आधार पर जनगणना किए जाने की ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित किया है। जिसका सभी दलों ने स्वागत किया है इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। 5- दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस मुरलीधर के रातोंरात हुए स्थानान्तरण पर कांग्रेस पार्टी ने इसे भाजपा के नेताओं को दिल्ली दंगे की जांच से बचाने के लिए हुआ बताया है। जबकि केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इसे 12 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के कालोजियम की सिफारिश पर स्थानान्तरण किया गया है सभी तय प्रक्रिया का पालन किया गया है। झातव्य है कि दिल्ली में हुए दंगों की जांच जस्टिस मुरलीधर कर रहे थे। 6- आज महिला टी-20 विश्व कप के तीसरे मैच में न्यूज़ीलैण्ड की टीम को 4 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुँच गई हैं। टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 133 रन बनाये। 16 वर्षीय युवा सनसनी शैफाली वर्मा ने धुआँ धार बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्का और 4 चौके की मदद से 34 गेंद पर 46 रन बनाये। जबाब में न्यूज़ीलैण्ड की टीम 129 रन 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर बना सकी। 7- आज रामपुर जेल से आजम खां उनकी पत्नी और बेटे को सीतापुर जेल सुरक्षा और शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कर दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments