Tuesday, September 17, 2024

प्रमुख समाचार

1- आज आर. एस एस का 95 वां स्थापना दिवस आर एस एस कार्यालय में मनाया गया। इस अवसर पर आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत ने कार्यालय में शस्त्र पूजा की। इस अवसर पर बोलते हुए आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि 370 को हटाने की सरकार की बड़ी उपलब्धि मानी। अन्य प्रकार की घटनाओं को माब लिंचिग से जोड़कर सरकार की छवि को खराब किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए सरकार को कदम उठाने होंगे। कुछ लोगों को देश में हो रहा बदलाव पसंद नहीं आ रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस भी उपस्थित रहे। 2- आज भारतीय वायुसेना का 87 वां स्थापना दिवस गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में वायुसेना का एयर शो हुआ पर परेड किया गया ओर मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, रक्षामंत्री, गृहमंत्री ने वायुसेना दिवस की बधाई दी। सेना अध्यक्ष विपिन रावत और सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी के साथ हिंडन एयरबेस पर उपस्थित रहे। अपाचे तथा चिनकू हेलीकाप्टर व तेजस और सुखोई जैसे विमान भी परेड में शामिल हुए। वायुसेना में कुल 2082 एअरक्राफ्ट, फाइटर विमान 520 ,अटैक हेलीकाप्टर 692 हैं। 3- पूरे देश में विजयदशमी का पर्व बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है शक्ति की देवी मां दुर्गा की प्रतिमाएं प्ंडालो में जगह -जगह सजाई गई है। पूरे देश रोशनी की सजावट में नहाया हुआ है जिन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमडी हुई है। 4- सरकार ने कहा है कि 10 अक्टूबर से पर्यटक कश्मीर जा सकेंगे चूंकि स्थिति सामान्य है इसलिए अब 10 अक्टूबर से पर्यटकों को कश्मीर जाने की अनुमति दी गई है। राज्यपाल ने ट्रैवल ऐडवाइजरी हटाने का आदेश जारी किया है। यह ऐडवाइजरी 370 हटाने के पहले से लगी हुई थी। 5- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आज गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में महंत अवैद्य नाथ की प्रतिमा की पूजा की। 6- अमेरिका ने चीन की 28 कम्पनियां ब्लैक लिस्टेड किया। 7- आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस में राफेल विमान की पूजा की और उसके बाद उसमें उड़ान भरी। यह विमान छोटे रनवे पर भी उड सकता है। मेखिन्याक में यह शस्त्र पूजा होगी। यह दो इंजन वाला विमान है 24500 किलोग्राम भार उठाने की क्षमता है और 60 सेकंड में 60हजार फिट की ऊँचाई पर उड सकता है 8 से 10 मिसाइल एक बार में लेकर उड सकता है इसमें 17000 ईंधन क्षमता किलोग्राम है ,इसका वजन 10 टन है इसकी लम्बाई 15 मीटर है ।हवा से हवा में मिसाइल दाग सकता है । 8- माब लिंचिग पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखने वाले 49 लोगों पर एफ आईआर दर्ज कराये जाने के मामले में कांग्रेस नेता शशि थरुर ने प्रधान मंत्री को पत्र लिखकर चिंता व्यक्त किया है उधर फिल्म अभिनेता कमल हासन ने सुप्रीम कोर्ट से एफ आईआर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग किया है। 9- आज दिल्ली में द्वारिका के सेक्टर 10 में रावण का दहन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी उपस्थित रहे। लाल किला रामलीला में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और श्री धार्मिक लीला कमेटी के आयोजन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उपस्थित रहे। प्रधान मंत्री ने सांकेतिक धनुष तीर चला कर 107 फिट ऊंचे रावण का दहन किया। 10- बिहार के पटना में गांधी मैदान में रावण दहन के कार्य क्रम में भाजपा के किसी भी नेता ने भाग नहीं लिया। 11-आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल विमान की पूजा की और उसके बाद दसा कम्पनी के चीफ पायलट के साथ आधा घंटे तक उड़ान भरी। आज भारत को पहला राफेल विमान मिला।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments