Monday, December 23, 2024
होमपूर्वांचल समाचारप्रधानमंत्री ने वाराणसी मे आज 557 करोड़ रुपए की परियोजनाओ की...

प्रधानमंत्री ने वाराणसी मे आज 557 करोड़ रुपए की परियोजनाओ की सौगात दी

Vadnagar: Prime Minister Narendra Modi addresses a public meeting in his home town Vadnagar on Sunday. PTI Photo / PIB(PTI10_8_2017_000135A)
वाराणसी – आज अपने दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी मे सौगातो की बौछार कर दी । उन्होंने बीएचयू के एमफीथियेटर ग्राउंड से एक जनसभा मे जनता को भोजपुरी मे अभिवादन किया फिर उन्होंने जनता को 557 करोड़ रुपए की परियोजनाओ की सौगात वाराणसी को दिया जो इस प्रकार है।
362 करोड़ रुपए शहरी विद्युत सुधार कार्य, पुरानी काशी(आईपीडीएस)
2- 84’61 करोड़ रुपए 3722 मजरो मे विद्युतीकरण का कार्य ।
3- 9’90 करोड़ रुपए सिगल फेज के नब्बे हजार मीटर लगाने का काम ।
4- 2’80 करोड़ रुपए 33 केवी विद्युत उप केन्द्र बेटावर का निर्माण ।
5- 2’58 करोड़ रुपए 33 केवी विद्युत उप केन्द्र कुरूसातो का निर्माण ।
6- 2’74 करोड़ रुपए नागेपुर ग्राम पेयजल योजना ।
7- 20 करोड़ रुपए बीएचयू मे अटल इनकयूबेशन सेन्टर – मिले तोहफे -आधार शिला ।
8- 14’10करोड रूपए बीएचयू मे वैदिक वि0 केंद्र की स्थापना ।
9- 34 करोड़ रुपए रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ आफथेलमोलाजी 10- 23’08 करोड़ रुपए 132 केवी उप केन्द्र चोलापुर का निर्माण -मिले तोहफे बाटे रोजगार ।
11- 98 लाख रुपए कुम्भ कारी उद्योग के तहत दो सौ साठ विद्युत चालित चाक,आधुनिक भट्ठी ।
12- 53’25 लाख रुपए हनी मिशन के तहत 500 मधुमक्खी बाक्स ।
13- 7’50 लाख रुपए खादी व सोलर वस्त्र के अन्तर्गत तीन रेडी बारप मशीन ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments