Saturday, December 21, 2024
होमअपराधपेट्रोल पंप का असिस्टेंट मैनेजर निकला अवैध हथियारो का सप्लायर

पेट्रोल पंप का असिस्टेंट मैनेजर निकला अवैध हथियारो का सप्लायर

देवगाव(आजमगढ)-मुखबिर से मिली जानकारी के बाद थानाध्यक्ष देवगाव ने थानान्तर्गत सोफीपुर ग्राम स्थित उर्मिला फिलिग स्टेशन पेट्रोल पंप के असिस्टेंट मैनेजर के कमरे की तलाशी ली तो कमरे मे तीन अदद कट्टा, तीन कारतूस बरामद हुआ ।असलहा के सम्बन्ध मे उक्त मैनेजर न कोई पेपर ही दिखा पाया नही कुछ बता ही सका।उक्त असिस्टेंट मैनेजर रोशन राय पुत्र संजय राय,चिरकिहिट ,थाना देवगाव का निवासी है ।थानाध्यक्ष देवगाव श्री विजय प्रताप सिंह ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments