मुम्बई -भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवम् बाये हाथ के कलात्मक बल्लेबाज अजीत वाडेकर का कल रात जसलोक हास्पिटल मे कैसर की बीमारी के कारण मौत हो गई ।उनका जन्म 1 अप्रैल 1941 को मुम्बई मे हुआ था। 1958 मे उन्होने प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना शुरू किया। 1966 मे पहली बार भारतीय टीम मे उनका चयन हुआ था। 1971 मे भारतीय टीम के कप्तान बने।वेस्टइंडीज के 1971 के दौरे के लिए भारतीय टीम के चयन के समय उन्होंने 21 साल के सुनील गावस्कर तथा 35 वर्ष के दिलीप सरदेसाई की सिफारिश की थी ।गावस्कर ने वेस्टइंडीज मे एक दोहरे शतक और तीन शतक के साथ चार टेस्ट मैच मे 774 रन बनाकर इतिहास रच दिया था ।और सरदेसाई ने एक दोहरा शतक और दो शतक बनाकर भारत कोसिरीज मे जीत दिलाई । 1971 के इंग्लैंड दौरे पर वाडेकर के नेतृत्व मे 1-0 से सिरीज मे जीत मिली थी ।उनकी मृत्यु 77 वर्ष की उम्र मे हुई ।वे काफी दिनो से बीमार चल रहे थे।