नयी दिल्ली -आज पुलिस के शहीद जवानो की याद मे “पुलिस स्मृति दिवस”मनाया गया ।इस अवसर पर प्रधानमन्त्री मोदी ने शहीदो को नमन किया और फिर पुलिस के शहीद जवानो को याद कर भावुक होतेहुए कहा कि आज पुलिस के कन्धे पर भारी दबाव है ।पुलिस पूरी तन्मयता से जनता की सेवा करने मे लगी है उन्होंने पुलिस मेमोरियल डे पर राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का उद्घाटन कर सौगात दिया ।लखनऊ मे मुख्य मन्त्री योगी ने पुलिस को साईकिल भत्ता देने के बजाय मोटरसाइकिल भत्ता देने का ऐलान किया ।
पुलिस के शहीदो की याद मे मना”शहीद स्मृति दिवस”
RELATED ARTICLES