फूलपुर(आजमगढ)-जिलाधिकारी आजमगढ शिवा कान्त द्विवेदी के निर्देश पर जिलेभर मे शौचालयो के स्थलीय निरीक्षण के क्रम मे प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी /नोडल अधिकारी साहित्य करष सिंह ने ब्लाक फूलपुर के ओडीएफ ग्राम पंचायत झकहा मे एस बी एम के तहत व्यक्तिगत शौचालय का स्थलीय निरीक्षण किया और लाभार्थीयो को शौचालय उपयोग करने के लिए प्रेरित किया ।
—-”-श्रवण कुमार, संवाददाता, news51.in