आज सीएम योगी ने गोमती नदी की तथा घाटो की सफाई हेतु निर्मल गोमती अभियान की शुरुआत की ।और वहा मौजूद भीड़ को गोमती सफाई के लिए शपथ दिलाई ।बोले न गोमती को गन्दा करूंगा और न करने दूंगा ।इस अवसर पर स्वयम मुख्य मन्त्री जी ने अपने हाथो मे फावड़ा लेकर घाटो की सफाई किया ।इस अवसर पर मंत्रीगण नीरज बोरा धर्मपाल सिंह ब्रजेश पाठक तथा मेयर संयुक्ता भाटिया उपस्थित रहे । और श्रम दान मे भाग लिया तथा शपथ भी लिया ।सफाई के लिए गोमती नदी को आठ जोन मे बाटा गया है ।डीएम लखनऊ निर्मल गोमती अभियान की मानिटरिंग का जिम्मा सौंपा गया है ।बरसात के पूर्व ही यह अभियान समाप्त कर लिया जाएगा ।