मुम्बई (30 अप्रैल) – वर्ष 2020का का अप्रैल महीना में कल अभिनेता ईरफान खान के बाद आज फिल्मोंके सदाबहार लवर ब्वाय ऋषिकपूर की मौत ने फिल्म जगत को झकझोर कर रख दिया। उनको कैंसर की बीमारी थी। आज सुबह 8.45 पर उनकी मौत स्थानीय अस्पताल में हुई। उनके एक पुत्र रणवीर कपूर (फिल्म अभिनेता) और एक पुत्री रिद्धिमा कपूर थी जिनका विवाह दिल्ली में हुआ। उनका अन्तिम संस्कार चन्दन घाट पर हुआ जहाँ उनके दोनों भाई पुत्र भतीजी करीना कपूर व उनके पति सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन, पुत्र रणवीर तथा पत्नी नीतू कपूर के साथ होने वाली पुत्रवधू आलिया भट्ट व अन्य के साथ कुल 19 लोग उपस्थित रहे। बेटी को दिल्ली से सड़क मार्ग से आने में विलम्ब होने से नहीं पहुंच पाई। अमर अकबर एंथोनी और नसीब जैसी फिल्म में उन्होंने अमिताभ बच्चन के टक्कर में शानदार अभिनय की छाप छोड़ी। उनकी क ई फिल्मे ब्लाक बास्टर (बाबी, प्रेम रोग, हम किसी से कम नहीं, कर्ज, तवायफ़आदि फिल्मे) साबित हुई थी।