मेगा आक्सन के बाद प्रत्येक टीमों की कमजोरी और मजबूती पर जानना जरूरी है और उनके होने वाले आगामी आईपीएल केअंतिम चार में पहुंचने की सम्भावनाओं पर भी नजर डालना आवश्यक है सबसे पहले मुम्ब ई इंडियंस की चुनी गयी टीम की बात करते हैं- हार्दिक पांड्या(कप्तान)16.35 करोड़, जसप्रीत बुमराह(18 करोड़), सूर्य कुमार यादव(16.35 करोड़),रोहित शर्मा(16.30 करोड़), तिलक वर्मा(8करोड़), टेंट्र बोल्ट(12.50 करोड़), राबिन मिंज(65 लाख), नमन धीर(5.25 करोड़),दीपक चाहर(9.25 करोड़), विल जैक्स(5.25 करोड़),गजनफर(4.80 करोड़), मिशेल सेंटेनर (2 करोड़), रिकेल्टन(1 करोड़),अर्जुन तेंदुल्कर(30 लाख),कर्ण शर्मा, अश्वनी कुमार, रीश टीप्ले, श्री जीत कृष्णन, राज अंगद बाबा,ब्रेवान-जान-जैकब, वेंकेटेश सत्यनरायन, लिजार्ड विलियम्स, सत्यनरायन राजू । ये मुम्ब ई इंडियंस की टीम है इसमें पहले तीन मैच जो खिलाडी़ खेलेंगे ,वो ये होने चाहिये रोहित शर्मा,नमन धीर, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा,टेंट्र बोल्ट, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा, विल जैक्स, मिशेल सेंटेनर । तीन मैच में प्रदर्शन के बाद ही राबिन मिंज, अल्ला गजनफर, रिकल्टन और रीश टीपले को अज माया जा सकता है वैसे मुम्ब ई की तेज गेंद बाजी टेंट्र बोल्ट जसप्रीत बुमराह , दीपक चाहर और हार्दिक पांड्या के रहते बेहद मजबूत है स्पिन का जिम्मा कर्ण शर्मा और मिशेल सेंटेनर के रहते ठीक है लेकिन तेज गेंदबाजी के साथ मुम्ब ई की बैटिंग लाइन बेहद मजबूत हैरोहित शर्मा,सूर्य कुमार यादव, नमन धीर, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, विल जैक्स के रहते बेहद मजबूत है । अगले अंक में चेन्न ई सुपर किंग की कमजोरी और मजबूत पक्ष की बात करेंगे । सम्पादकीय-News51.in