देवरिया बिहार के मुजफ्फरपुर मे हुई बालिका गृह काण्ड की तरह ही देवरिया जिले मे बालिका गृह मे बच्चीयो और महिलाओ के साथ हुए शोषण और देह व्यापार का घिनौना मामला सामने आया है ।किन्तु यहा सरकार बिहार की भांति सोने के बजाय त्वरित कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने के आरोप मे देवरिया के जिलाधिकारी सुजीत कुमार को मुख्य मन्त्री योगी जी ने तत्काल हटा दिया है और मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय जांच समिति रेणुका कुमार को हेलिकॉप्टर से देवरिया भेजा जा रहा है ।जांच के बाद 12 घण्टे के बाद रिपोर्ट सरकार को सौंपनी है।इस बीच बालिका गृह की संचालिका समेत तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है।तत्कालीन डीपीओ को निलंबित कर दिया गया है ।आनन्द कुमार एडीजी ने बताया कि सभी पीड़ित महिलाओ का मेडिकल करा कर उनका बयान लिया जाएगा ।उधर बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रकरण मे कड़ी कार्रवाई की मांग की है । उन्होंने कहा कि बिहार मे हुई घटना के बाद भी सरकार सोती रही ।देश मे महिलाए असुरक्षित है मुख्यमंत्री ने सभी बालिका गृह के जाच के आदेश दे दिए है ।