Sunday, December 22, 2024
होमअपराधदेवगांव थाने के दरोगा ने दिल्ली में अपने दोस्त के घर अपनी...

देवगांव थाने के दरोगा ने दिल्ली में अपने दोस्त के घर अपनी सर्विस रिवाल्वर से आत्महत्या की थाने के सहयोगी सदमें में

देवगांव (आजमगढ) 15 नवम्बर -देवगांव थाना के रामपुर कठरवां की नाबालिग एक लड़की को भगा ले जाने की विवेचना के दर्मयान आरोपी के हरियाणा में होने की जानकारी मिलने पर दरोगा मनोज विश्वकर्मा अपने सहयोगी पुरूष और महिला पुलिस कर्मियों के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने10 नवम्बर को हरियाणा गए थे जहाँ आरोपी के न मिलने पर अपनी बहन के यहाँ दिल्ली आये और शाम को अपने मित्र मनीष से मिलनेयशवंत नगर पहुंचे और रात में किसी का फोन आने के बाद लगभग 12से एक बजे के बीच उन्होंने अपनी सर्विस रिवाल्वर से आत्महत्या कर ली ऐसा बताया जा रहा है। वो मूल रूप से समसपुर गांव के रहने वाले थे अब उनके चाचा ही गांव पर रहते हैं मां,पत्नी रीता विश्वकर्मा बेटी परिवार सहित प्रयागराज के फाफाम ऊ के शांति पुर म में रहती हैं गांव पर सूचना भेज दी गई है। उनके पिता माता प्रसाद भी पुलिस विभाग में सर्विस करते थे। उनकी मौत के बाद 2016 में मृतक आश्रित में उनकी सर्विस मिली थी। थाना प्रभारी देवगांव श्री गजानंद चौबे अपने सहयोगियों के साथ सोमवार को ही दिल्ली रवाना हो गए हैं अब कैसे क्या हुआ, सारी बातें जांच के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments