लालगंज (आजमगढ) 27फरवरी- आज तहसील बार एसोशिएसन लालगंज, आजम गढ की एक बैठक पुस्तकालय भवन में श्री आत्मा राम एडवोकेट (अध्यक्ष) की अध्यक्षता में आहुत की गई जिसमें श्री दीपक राय जी चेयरमैन (शान्ति ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन) द्वारा तहसील बार एसोशिएसन को सहायतार्थ दिए गए 100000/- (एक लाख रुपये) पर ध्वनिमत से धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। —-संवाददाता News 51.in-श्रवण कुमार —