लालगंज (आजमगढ) -“द डिस्ट्रीक्ट बार एसोशिएसन आजमगढ के प्रस्ताव दि0 19-2-2020 के परिप्रेक्ष्य में दि0 20-2-2020 को तहसील बार एसोशिएसन लालगंज की एक आपात बैठक एसोशिएसन के लाइब्रेरी कक्ष में श्री आत्मा राम एडवोकेट, अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला अभिभाषक संघ के प्रस्ताव के अनुसार उनके समर्थन में समस्त अधिवक्ता दि0 24-2-2020 तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। प्रस्ताव की प्रतिलिपि जिला अभिभाषक संघ आजमगढ और जिलाधिकारी महोदय को भेज दी गई है तथा तहसील स्तरीय समस्त न्यायालयों को भी सूचनार्थ भेजी जा चुकी है।