तहबरपुर (आजमगढ) – तहबरपुर में आयोजित रोजगार मेले में तहबरपुर ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी नीलम गुप्ता ने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को बताया वहीं सेवायोजन अधिकारी अवधेश कुमार ने श्रमिक पंजीकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मेले में मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता और गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी महामंत्री श्री सहजानंद राय जी ने सरकार द्वारा कराये गए विकास कार्यों को एक -एक कर गिनाया।रोजगार मेले का आयोजन सरकार के चार साल के कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित किया गया था मेला का आयोजन ब्लाक स्थित सभागार में किया गया था इस अवसर पर पंकज राय, दुर्गा चौबे अजय कुमार राय, मनोज राय सहायक विकास अधिकारी त्रिवेणी प्रसाद सिंह , चंद्र जीत सिंह आदि उपस्थित रहे मेले की अध्यक्ष खण्ड विकास अधिकारी नीलम गुप्ता रहीं जब कि संचालन ब्लाक मिशन के प्रबंधक श्री शिवलाल यादव जी ने किया।